नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। एवेंजर्स श्रृंखला की बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म ‘एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रान’ 24 अप्रैल को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यह फिल्म थ्रीडी में रिलीज होगी। भारत में रिलीज होने के एक सप्ताह बाद इस फिल्म को अमेरिका में रिलीज किया जाएगा।
एक बयान के मुताबिक, भारत में यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। गर्मियों में रिलीज होने वाली इस फिल्म के बेहद सफल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, थोर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि स्कारलेट जोहान्सन, ब्लैक विडो और क्रिस इवांस कैप्टन अमेरिका की भूमिका में होंगे।
फिल्म ‘एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रान’ का निर्देशन जॉस व्हेडन ने किया है। अमेरिका में यह फिल्म एक मई को रिलीज होगी।