लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व खुफिया विशेषज्ञ एडवर्ड स्नोडेन के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र ‘सिटिजनफोर’ को रविवार रात ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट डॉक्युमेंटरी फीचर श्रेणी में पुरस्कार से नवाजा गया।
लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व खुफिया विशेषज्ञ एडवर्ड स्नोडेन के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र ‘सिटिजनफोर’ को रविवार रात ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट डॉक्युमेंटरी फीचर श्रेणी में पुरस्कार से नवाजा गया।
फिल्म का निर्देशन लॉरा पोइट्रास, मैथिल्डे बोनेफॉय और डिर्क विलुट्जकी ने किया है और इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई कि कैसे 2013 में कंप्युटर विश्लेषक एडवर्ड स्नोडेन ने विशिष्ट दस्तावेजों को लीक किया, जो कि उन्होंने अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी से प्राप्त किया था।
बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर की श्रेणी में ‘फाइंडिंग विवियन मायर’, ‘लास्ट डेज इन वियतनाम’, ‘द साल्ट आफ द अर्थ’ और ‘विरुं गा’ को भी नामांकन मिला था।