सिडनी, 18 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान पर बुधवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल का खेल बारिश के कारण रुक गया है। खेल रुकने तक श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रन बनाए थे।
कुमार संगकारा (45) का विकेट गिरने के साथ ही बारिश आ धमकी। क्वार्टर फाइनल के लिए हालांकि एक सुरक्षित दिन रखा गया है। ऐसे अगर दिन का खेल रद्द होता है तो फिर गुरुवार को यह मैच नए सिरे से आगे बढ़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को मुश्किल में डाला है। ड्यूमिनी ने एंजेलो मैथ्यूज (19), नुवान कुलासेकरा (1) और थिरांडू कौशल (0) के रूप में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए और इस विश्व कप में पहली हैट्रिक पूरी की।
श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने सबसे अधिक 45 रन बनाए जबकि लाहिरू थिरिमान्ने ने 41 रनों का योगदान दिया। थिरिमान्ने और संगकारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई जो आज इस टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
मैथ्यूज और संगकारा ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की कुशलता और अनुशासन के आगे कुशल परेरा (3), तिलकरत्ने दिलशान (0), माहेला जयवर्धने (4), थिसिरा परेरा (0) कुछ खास नहीं कर सके।
इस विश्व कप में लगातार चार शतक लगाकर कीर्तिमान स्थापित करने वाले संगकारा की 96 गेंदों की पारी में तीन चौके शामिल हैं जबकि थिरिमान्ने ने 48 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
दक्षिण फ्रीका की ओर से ड्यूमिनी के अलावा इमरान ताहिर ने फिरकी का जादू दिखाते हुए तीन विकेट लिए हैं जबकि डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और केल एबॉट को एक-एक सफलता मिली है।
श्रीलंकाई टीम पूल-ए में तीसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम-8 दौर में पहुंची है जबकि द. अफ्रीका ने पूल-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल तक का टिकट कटाया है।
श्रीलंका ने छह में से चार मैच जीते थे और दो में उसे हार मिली थी। दूसरी ओर, द. अफ्रीका ने भी छह में से चार मैच जीते थे। दो में उसे हार मिली थी।
पूल-ए में न्यूजीलैंड 12 अंकों के साथ पहले और आस्ट्रेलिया नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। पूल-बी में भारत ने अपने सभी छह मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था।