इस्लामाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के संघ प्रशासित कबायली इलाके (फाटा) में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पोलियो टीकाकरण दल पर हमला कर पोलियो कर्मी की हत्या कर दी।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि पोलियो दल पर हमला उस समय हुआ, जब वे पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित नवागई तहसील के कमानगढ़ा इलाके में बच्चों को पोलियो की खुराक दे रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि हमले में एक पोलियो कर्मी घायल भी हो गया।
इससे एक दिन पूर्व भी मनसेहरा में एक अन्य पोलियो दल पर हमला हुआ था, जिसमें दो महिला पोलियो कर्मी और एक पुलिसकर्मी मारे गए थे।
मनसेहरा में पोलियो दल तीन दिवसीय पोलियो रोधी अभियान के तहत दूसरे दिन बच्चों को पोलियो की खुराक दे रहा था, जब उन पर हमला हुआ।
पाकिस्तान में पोलियो रोधी अभियान पोलियो कर्मियों पर आतंकवादी हमलों के कारण काफी बाधित हुआ है। वर्ष 2012 से अब तक इस तरह के हमलों में 76 लोगों की जान जा चुकी है।
आतंकवादियों का दावा है कि पोलियो की दवा की आड़ में मुसलमानों को नपुसंक बनाने की साजिश की जा रही है।
पिछले साल पाकिस्तान में पोलियो के 306 मामले सामने आए थे, जो पिछले 14 साल में सर्वाधिक है।