नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। संसद में लंबित कोयला, खदान व खनिज तथा भूमि अधिग्रहण विधेयकों को पारित करने के लिए संसद के मौजूदा सत्र को दो दिन बढ़ाने की संभावना है। इन विधेयकों पर सरकार पहले ही अध्यादेश जारी कर चुकी है।
सरकार द्वारा जारी अध्यादेशों को कानून बनाने के लिए कोयला विधेयक, खदान व खनिज विधेयक तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित होना आवश्यक है। अध्यादेश की अवधि पांच अप्रैल को खत्म हो जाएगी।
संसदीय परंपरा तथा नियम के अनुसार, जब संसद सत्र जारी हो तो सरकार अध्यादेश दोबारा जारी नहीं कर सकती।
संसद के बजट सत्र का पहला हिस्सा 20 मार्च को समाप्त होना था और सत्र का दूसरा हिस्सा 20 अप्रैल से शुरू होना था।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र के पहले हिस्से को बढ़ाने को लेकर बुधवार सुबह संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में चर्चा हुई।