मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। वैश्विक रुझान पर देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख देखा गया।
दोपहर करीब 1.40 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 204.37 अंकों की तेजी के साथ 28,826.49 पर कारोबार करते देखा गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी समय 56.85 अंकों की तेजी के साथ 8,742.75 पर कारोबार करते देखा गया।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार दो दिवसीय बैठक की समाप्ति के बाद यह संकेत दिया कि ब्याज दर बढ़ाने का फैसला इस साल के मध्य तक किया जा सकता है।
सेंसेक्स ने दोपहर तक के कारोबार में 28,978.74 के ऊपरी और 28,768.63 के निचले स्तर को छुआ।
दोपहर के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.23 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.91 फीसदी), धातु (1.26 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.12 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की जा रही है।