नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार महेश भट्ट टेलीविजन शो ‘दिल की बातें दिल ही जाने’ के प्रचार के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली में थे और उनका कहना है कि राम कपूर-गुरदीप कोहली अभिनीत यह धारावाहिक जिंदगी के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ाएगी।
भट्ट ने कहा, “दिल की बातें..’ जिंदगी के बारे में हैं, क्योंकि मौत जिंदगी का हिस्सा है और मौत की वजह से लोग इस जिंदगी की कीमत समझते हैं। यह जिंदगी के प्रति उत्साह की कहानी है।”
महेश ने इस धारावाहिक की अवधारणा पेश की है।
महेश ने कहा कि यह धारावाहिक जुनून से बनाया गया है, क्योंकि यह मेरी जिंदगी से जुड़ा हुआ है, जब मुझे ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है।
उन्होंने कहा, “यह संभवत: मेरे जीवन की सबसे सशक्त आत्मकथा है, जिसे मैंने अपने दिल से लिखा है।”
दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके साथ राम कपूर और सह निर्माता गौरोदेव भल्ला और धावल गडा भी मौजूद थे।
धारावाहिक में उनके जीवन के किस रूप को दिखाया गया है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह बेहद घनिष्ठ संबंध के बारे में है, जो कि मेरा यू.जी.कृष्णमूर्ति के साथ रहा है, वह मेरे मित्र और सलाहकार थे। मैं जो कुछ भी हूं, वह उनके साथ मेरी समझ पर आधारित है।”
महेश ने बताया कि 2007 में कृष्णमूर्ति का निधन हो गया। उसके बाद उन्हें कोई फैसला लेने में बेहद कष्टप्रद स्थिति से गुजरना पड़ा है। इस धारावाहिक के किरदार भी इसी समस्या से गुजरेंगे कि किसी बहुत करीबी को खो देने के बाद जीवन में कैसे आगे बढ़ा जाता है।