Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : भारत ने 95 रनों पर बांग्लादेश के 4 विकेट झटके (लीड-3) | dharmpath.com

Monday , 12 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : भारत ने 95 रनों पर बांग्लादेश के 4 विकेट झटके (लीड-3)

विश्व कप : भारत ने 95 रनों पर बांग्लादेश के 4 विकेट झटके (लीड-3)

मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने अनुशासित गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण करते हुए मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 303 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम के 4 विकेट 95 रनों पर झटक लिए हैं। अब तक 25 ओवर का खेल हुआ है।

तमीम इकबाल (25), इमरुक कायेस (5), सौम्य सरकार (25) और महमुदुल्लाह (21) पवेलियन लौट चुके हैं। शाकिब अल हसन 8 और मुशफिकुर रहीम एक रन पर खेल रहे हैं। बांग्लादेश को 25 ओवरों में जीत के लिए 208 रनों की जरूरत है। उसे 8.32 का रन रेट हासिल करना है।

तमीम और इमरूल ने तेज शुरूआत कर भारत को चौंका दिया। खासतौर पर तमीम ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए लेकिन सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने उन्हें विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच करा दिया। तमीम ने 25 गेंदों पर चार चौके लगाए।

सौम्य ने विकेट पर तमीम का स्थान लिया लेकिन पहली ही गेंद पर एक रन लेने के प्रयास में उनके तथा इमरुल के बीच गलतफहमी हुई और इसका फायदा रवींद्र जडेजा ने उठाया। जडेजा का सीधा थ्रो नॉनस्ट्राइकर एंड पर यादव के पास पहुंचा और उन्हें गिल्लियां बिखेर दीं।

इमरुल को वापस जाना पड़ा। इसाके बाद महमुदुल्लाह और सौम्य ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े लेकिन 73 के कुल योग पर समी की गेंद पर महमुदुल्लाह सीमा रेखा पर शिखर धवन द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए।

विश्व कप की लगातार दो पारियों में शतक लगा चुके महमुदुल्लाह ने 31 गेंदों पर दो चौके लगाए। सौम्य का विकेट 90 के कुल योग पर समी ने लिया। सौम्य ने 43 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (137) के करियर के सातवें शतक और सुरेश रैना (65) के तेज अर्धशतक की मदद से ने वाली भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 302 रन बनाए। रोहित ने एंकर की भूमिका निभाते हुए 126 गेंदों का सामना कर 14 चौैके और तीन छक्के लगाए। विश्व कप में यह रोहित का पहला शतक है।

भारत ने मेलबर्न में इस विश्व कप में लगातार दूसरी बार 300 से अधिक स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले उसने अपने दूसरे पूल मैच में द. अफ्रीका के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाए थे।

रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी करने वाले रैना ने 57 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। रोहित ने शिखर धवन (30) के साथ भी पहले विकेट के लिए 75 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (6) के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की।

भारत को रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। धवन काफी कूल नजर आ रहे थे। लेकिन 50 गेंदों में तीन चौके लगाने के बाद वह अपना पहला ओवर लेकर आए बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की गेंद पर स्टम्प कर दिए गए।

शाकिब की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में क्रीज से बाहर निकले धवन को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने स्टम्प करने में कोई गलती नहीं की।

इसके बाद ग्रुप चरण के आखिरी मैच में इंग्लैंड के आखिरी दोनों विकेट चटका बांग्लादेश को नॉकआउट का टिकट दिलाने वाले रुबेल हुसैन ने अगले ही ओवर में विराट कोहली (3) को चलता कर भारत को दूसरा करारा झटका दे दिया।

रुबेल की ऑफ स्टंप के काफी बाहर जा रही गेंद का पीछा करते हुए कोहली बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे और विकेटकीपर मुशफिकुर ने एकबार फिर शानदार कैच लपक लिया।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे (19) और रोहित ने तीसरे विकटे के लिए 36 रन जोड़े। रहाणे आज संघर्ष करते दिखे और इसी कारण वह तासकीन अहमद की एक धीमी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और एक्ट्रा कवर पर शाकिब के हाथों लपके गए।

रहाणे ने 37 गेंदों पर एक चौका लगाया। इसी विकेट के गिरने के बाद रोहित और रैना ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। रैना 273 रनों के कुल योग पर मशरफे मुर्तजा के शिकार हुए।

इससे पहले उन्होंने हालांकि अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

रैना की मौजूदगी में ही रोहित ने अपना शतक पूरा किया और फिर उनकी विदाई के बाद अपने बल्ले का मुंह खोला। रोहित ने रुबेल हुसैन और तासकीन की जमकर खबर ली। रुबेल के एक ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।

तासकीन के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद रोहित हालांकि नासिर हुसैन के हाथों लपके गए। यह विकेट 273 रनों के कुल योग पर गिरा।

धौनी 296 के कुल योग पर आउट हुए। अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा ने तेजी से खेलते हुए 10 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 23 रन जुटाए। रविचंद्रन अश्विन तीन रनों पर नाबाद रहे।

विश्व कप : भारत ने 95 रनों पर बांग्लादेश के 4 विकेट झटके (लीड-3) Reviewed by on . मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने अनुशासित गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण करते हुए मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के क्व मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने अनुशासित गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण करते हुए मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के क्व Rating:
scroll to top