इस्लामाबाद, 25 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को एक यात्री बस और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना काहिरपुर जिले के सेथरजा इलाके में हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब इस्लाबाद से कराची जा रही बस के चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
अधिकारी ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।