क्राइस्टचर्च, 25 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के जेसी रायडर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। न्यूजीलैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मैच के दौरान अंपयार से अभद्र भाषा में बात करने के कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।
यह घटना पिछले हफ्ते हैमिल्टन में प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम के खिलाफ मैच में हुई। रायडर यहां ओटेगो टीम की ओर से खेल रहे थे।
निलंबन के साथ ही रायडर का इस सत्र के घरेलू क्रिकेट का सफर भी खत्म हो गया। अब वह आखिरी दौर में अगले सप्ताह ऑकलैंड के साथ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।
उल्लेखनीय है कि रायडर को जारी आईसीसी विश्व कप में भी उनके विवादों से पुराने नाते को देखते हुए कीवी टीम में शामिल नहीं किया गया था।
रायडर अब इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में एसेक्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।