रियो डी जनेरियो, 25 मार्च (आईएएनएस)। रियो ओलंपिक-2016 की आयोजन समिति ने ओलंपिक खेलों के शुरू होने के ठीक 500 दिन पहले मंगलवार को स्पर्धाओं के कार्यक्रमों की लघु सूची जारी कर दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेलों की शुरुआत पांच अगस्त को माराकाना स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साथ होगी।
स्पर्धाएं हालांकि दो दिन पहले ही फुटबाल मैचों के साथ शुरू हो जाएंगी। पुरुष और महिला फुटबाल मैच छह शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इन मैचों के कार्यक्रम की घोषणा हालांकि अभी नहीं की गई है।
तैराकी स्पर्धा पहले जबकि एथलेटिक स्पर्धाएं दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।
आयोजकों के अनुसार विस्तृत कार्यक्रम 31 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे। इस दिन से ब्राजीलियाई लोगों के लिए भी टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।