नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की स्टार स्ट्राइकर रानी रामपॉल ने गुरुवार को कहा कि न्यूजीलैंड में 11 से 19 अप्रैल के बीच होने वाले हॉक्स बे कप से पूर्व पूरी टीम अपनी क्षमता और स्वभाविक खेल को और बेहतर करने पर मेहनत कर रही है।
भारतीय टीम फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है। यह शिविर 22 मार्च को शुरू हुआ और सात अप्रैल को इसका समापन होगा।
एक विज्ञप्ति के अनुसार रानी ने कहा कि हॉक्स बे कप काफी कठिन टूर्नामेंट होगा क्योंकि इसमें दुनिया की बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी।
रानी के अनुसार दुनिया की शीर्ष टीमों को केवल आक्रामक और तेज खेल से ही हराया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि हॉक्स बे कप में भारत के साथ अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और अमेरिकी की टीमें हिस्सा ले रही हैं।