रियाद, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। सऊदी अरब के अल-अवामिया शहर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
सऊदी प्रेस एजेंसी की रपट के मुताबिक, सोमवार को सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि मामला रविवार का है, जब सुरक्षा बल अल-अवामिया में उन स्थानों पर छापेमारी कर रहे थे जिनका इस्तेमाल आतंकवादी छिपने के लिए करते हैं।
छापेमारी के कारण जमकर गोलीबारी हुई। इस छापेमारी में चार सऊदी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके ठिकानों से स्वचालित हथियार, पिस्तौल, गोला-बारूद और संचार उपकरण बरामद किए गए हैं।
गोलीबारी में कार्पोरल माजेद बिन तुर्की अल-कहतानी सहित छह लोग घायल हो गए। कार्पोरल माजेद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में तीन सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।