नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता गायक-संगीतकार ए.आर. रहमान और फिल्म साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने मंगलवार को गुरु नानक के जीवन पर बनी फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ का संगीत लांच किया। मौके पर मशहूर गायक पंडित जसराज और संगीत निर्देशक उत्तम सिंह भी मौजूद रहे।
हरिदर सिक्का निर्मित ‘नानक शाह फकीर’ प्रथम सिख गुरु के जीवन और उनके उपदेशों पर आधारित है। इसका वर्णन गुरु नानक के मुस्लिम फकीर मित्र एवं अनुयायी ‘भाई मर्दाना’ की आवाज में किया गया है।
रहमान ने कहा, “मैंने पिछले साल 12 फिल्मों पर काम किया, इसलिए मैं बहुत व्यस्त था। मैं अमेरिका, ईरान, चेन्नई, मुंबई और अन्य जगहों की यात्राएं कर रहा था। इसलिए उन्होंने जब मुझसे इस फिल्म में पाश्र्व संगीत देने के लिए तो मैंने कहा, ‘मैं इस काम के लिए आपको एक सही आदमी दूंगा’ और फिनलैंड के संगीतकार टॉमस कंटेलिनेन इसके लिए तैयार हो गए।”
‘नाना शाह फकीर’ 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसमें सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, भूपिंदर सिंह, हरभजन मान, जिया वाडेकर, तेज बोडरडेकर, सपना मुखर्जी, मास्टर सलीम, सुखजीत सिंह, मंजीत सिंह, हरदीप, इश्वणिक कौर और पुनीत सिक्का ने भी गाया है।