इस्लामाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक अभियान में पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति ने इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में अर्धसैनिक बलों को बताया था।
पाकिस्तान रेंजर्स के सदस्य जब उस स्थान पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद रेंजर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की।
दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए, जबकि रेंजर्स के दो जवान घायल हो गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से पांच हथगोले बरामद हुए।