न्यूयार्क, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका की बेसबॉल टीम न्यूयार्क मेट्स के खिलाड़ी जेनरी मेजिया को डोप जांच में उनके रक्त में पाए गए प्रतिबंधित दवा स्टानोजोलोल के नमूने के आधार पर 80 मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इस निलंबन के कारण 25 वर्षीय मेजिया जुलाई तक कोई मैच नहीं खेल सकेंगे।
समाचार वेबसाइट बीबीसी डॉट कॉम के अनुसार मेजिया ने कहा, “मुझे नियम पता है और मैं अपनी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।”
मेजिया के अनुसार, “मैं लेकिन एक बात ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि मुझे नहीं पता कि मैंने कब और कैसे इस प्रतिबंधित दवा का सेवन किया।”