नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘ऑपरेशन मेघदूत’ की सफलता के 31 वर्ष पूरे होने पर सेना के सियाचिन ब्रिगेड ने सियाचिन आधार शिविर स्थित युद्ध स्मारक पर सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए गए।
नूबरा घाटी के सालटोरो रिज की रणनीतिक ऊंचाइयों से नियंत्रण कायम करने के उद्देश्य से 13 अप्रैल, 1984 को ‘ऑपरेशन मेघदूत’ की शुरुआत हुई थी।
इनफैंट्री के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। वह 13 अप्रैल, 1984 को ‘बिलाफोंड लॉ पास’ तक पहुंचने वाले पहले सैनिक थे।
पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद, पूर्व-सैनिकों की एक रैली आयोजित की गई, जिसमें पूर्व-सैनिकों, वीरांगनाओं और दिवंगत सैनिकों के निकट संबंधियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद स्थानीय दलों और क्षेत्र के युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आयोजन में ग्लैशियर बटालियनों के सैनिकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
लेफ्टिनेंट जनरल कुलकर्णी ने सैनिकों को संबोधित किया और अपने अनुभवों से उन्हें अवगत कराया।