चेन्नई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। जानेमाने फिल्म निर्माता मणिरत्नम ने नई तमिल फिल्म ‘ओ काधल कनमणि’ सिंक साउंड में बनाई है। उन्हें सिंक साउंड में काम इतना पसंद आया कि अब वह इस तकनीक का प्रयोग करते हुए और फिल्में बनाने की योजना बना रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान ही साउंड रिकॉर्ड करने की तकनीक को सिंक साउंड कहा जाता है।
मणिरत्नम ने आईएएनएस को बताया, “मैंने सिंक साउंड में फिल्म की शूटिंग का लुत्फ उठाया। यह फिल्म में जान डाल देती है।”
‘ओ कधाल कनमणि’ में दलकर सलमान और नित्या मेनन मुख्य मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग सिंक साउंड में हुई है। रत्नम ने बताया कि इस तकनीक में फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत प्रयास करने पड़े।
उन्होंने बताया, “सिंक साउंड में शूटिंग के लिए आपको नियंत्रित माहौल की जरूरत होती है। आपको इसके लिए प्रयास करने की जरूरत होती है। लेकिन किसी को आपत्ति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका परिणाम संतुष्टि से परे होता है।”
पूर्व में ‘लगान’, ‘दिल चाहता है’ और ‘रॉकऑन’ जैसी भारतीय फिल्मों की शूटिंग में सिंक साउंड का प्रयोग हो चुका है।