बार्सिलोना, 5 मई (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीनी कप्तान लियोनेल मेसी ने मंगलवार को कहा कि टीम छोड़कर जाने के बाद से उनकी पेप गार्डियोला से बात नहीं हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुआर्डियोला ने क्लब को एक सीजन में चार खिताब दिलाने के बाद कोचिंग से कुछ समय के लिए विश्राम ले लिया था।
गुआर्डियोला ने इसके बाद जर्मन क्लब बार्यन म्यूनिख से 2013 में करार किया।
बार्सिलोना को चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बुधवार को बायर्न का सामना करना है। बार्सिलोना से हटने के बाद गुआर्डियोला पहली बार बार्सिलोना के खिलाफ उतरेंगे।
गुआर्डियोला के मार्गदर्शन में बार्सिलोना और मेसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टीम ने उस दौरान 14 खिताब जीते थे।
मेसी ने हालांकि स्पष्ट किया है कि गुआर्डियोला के क्लब छोड़ने के साथ ही उनका संबंध भी खत्म हो चुका है।
मेसी ने मंगलवार को कहा, “गुआर्डियोला जब से गए, मैंने उनसे बात नहीं की। मेरे खयाल से फीफा के समारोह के दौरान हम एकदूसरे के करीब आए थे। जब वह कोच थे मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद से ही हम संपर्क में नहीं हैं।”