मेड्रिड, 10 मई (आईएएनएस)। चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने मुतुआ मेड्रिड ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया।
मेड्रिड, 10 मई (आईएएनएस)। चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने मुतुआ मेड्रिड ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चौथी वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-1, 6-2 से हराया।
यह खिताबी मुकाबला एक घंटे छह मिनट चला। क्वितोवा ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हराते हुए उन्हें साल की पहली हार झेलने पर मजबूर किया था।
विंबलडन की मौजूदा चैम्पियन क्वितोवा बीते साल यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।