मेड्रिड, 11 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के एंडी मरे ने रविवार को स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2 से हराते हुए मेड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।
नडाल यहां अपने खिताब की रक्षा नहीं कर सके।
मरे ने नडाल पर जीत हासिल करने के लिए एक घंटे 28 मिनट समय लिया। नडाल ने बीते दो साल से यह खिताब अपने पास रखा था।
स्पेन की राजधानी में हुए इस फाइनल मुकाबले में मरे क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले नडाल पर पूरी तरह हावी रहे।
नौ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने मेड्रिड ओपन खिताब चार बार जीता है। 2005 में उन्होंने जब यह खिताब जीता था, तब यह एक इंडोर आयोजन था।
इसके बाद 2010, 2013 और 2014 में नडाल यहां क्ले कोर्ट पर खेलते हुए चैम्पियन बने थे।
2009 में नडाल फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के हाथों हार गए थे।
इसी तरह 2011 में भी वह फाइनल में पहुंचे थे लेकिन सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों उन्हें हार मिली थी।