बेंगलुरू, 22 मई (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय आदिल कल्याणपुर और गैरवरीय आंध्र प्रदेश के निकित एम. रेड्डी सीधे सेटों में जीत हासिल कर शुक्रवार को अंडर-16 एसएटी ओपन नेशनल सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के बालक एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए।
एआईटीए की अंडर-16 सूची में आठवीं वरीयता प्राप्त आदिल ने तीसरे वरीय तमिलनाडु के एस. एम. आदित्य को सेमीफाइनल में 6-2, 6-1 से हराया। वहीं, एसएटी में प्रशिक्षण ले रहे रेड्डी ने भी आसानी से अपने ही राज्य के श्रीवत्स रात्कोंडा को 6-2, 6-2 से मात दी।
पिछले दो हफ्तों में लगातार दूसरे राष्ट्रीय खिताब पर नजरें जमाए आदिल ने आदित्य के खिलाफ शुरू से आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले सेट में आदिल ने तीसरे और सातवें गेम में आदित्य की सर्विस तोड़ी और 6-2 से इसे अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में भी आदिल 6-1 से बाजी मारने में कामयाब रहे।
बालिका एकल वर्ग में शीर्ष वरीय कर्नाटक की शिवानी मंजना अपने राज्य की एस. बी. अपूर्वा को 6-3, 6-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गईं। शिवानी फाइनल में महाराष्ट्र की शारण्या गावरे से भिड़ेंगी। गावरे ने एक अन्य सेमीफाइनल में प्रार्थना प्रभाकर को 6-2, 6-2 से हराया।
बालक युगल वर्ग का खिताब उत्तराखंड के उत्कर्ष भारद्वाज और हरियाणा के हिमांशु मोर ने अपने नाम किया। वहीं, बलिका युगल वर्ग का खिताब आंध्र प्रदेश की श्राव्या शिवानी और शिवानुजा पेडाडा ने जीता।