मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। ‘बालिका वधू’ से लोकप्रिय हुईं टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी नए शो ‘गुलमोहर ग्रैंड’ में एक अमीर व्यवसायी की बेटी परिंदा की भूमिका में नजर आएंगी।
परिंदा के किरदार में प्रत्युषा ‘गुलमोहर ग्रैंड’ नाम के होटल में मेहमान के तौर पर दिखेंगी, जहां उसकी शादी होनी है।
प्रत्युषा ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस नए शो में अपनी भूमिका के बारे में कहा, “यहां मैं एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ होटल में आई है। उस पर उसकी मर्जी के बिना शादी करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। वह भाग जाती है।”
उन्होंने कहा कि यह उनकी पूर्व में की गई भूमिकाओं से अलग है।
उन्होंने कहा, “दर्शक इसमें गुणवत्तापरक काम देखेंगे, जो उन्हें सामान्य डेली सोप में नहीं नजर आता।”
‘गुलमोहर ग्रैंड’ एक लघु श्रृंखला है, जिसमें हर एपिसोड अपने आप में कहानी है। इसमें गौरव चोपड़ा, आकांक्षा सिंह और देवन भोजानी जैसे कलाकार शामिल हैं।