प्रतापगढ़, 19 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक होटल में शुक्रवार तड़के आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की मौत धुएं से दम घुटकर हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को इलाहाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों में मुंशी गंज स्थित इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के तीन डाक्टर भी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, जिले के मशहूर होटल गोयल रेसिडेंसी में 11 लोग ठहरे हुए थे। तड़के चार बजे होटल में आग लग गई। धुएं से दम घुटने के कारण 10 लोगों ने दम तोड़ दिया और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 10 को इलाज के लिए इलाहाबाद भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
करीब पांच बजे होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को फोन पर आग लगने के बारे में सूचना दी। आग की वजह का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि ऐसा शॉट सर्किट के कारण हुआ।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा है कि प्रभावितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं और प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। इलाहाबाद के अस्प्ताल में उनका इलाज चल रहा है।