लंदन, 6 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब क्रिस्टल पैलेस ने संडरलैंड के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर कॉनार विकहैम के साथ करार की घोषणा की है।
लंदन, 6 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब क्रिस्टल पैलेस ने संडरलैंड के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर कॉनार विकहैम के साथ करार की घोषणा की है।
क्लबने कहा है कि उसने 90 लाख पाउंड की राशि के साथ कॉनार के साथ जून 2020 तक के लिए करार किया है।
22 साल के कॉनार ने 2011 में संडरलैंड के साथ करार किया था। अब वह पांच साल के करार के साथ क्रिस्टल पैसेल के साथ नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। बीते सत्र में क्रिस्टल पैलेस इंग्लिश प्रीमियर लीग में 10वें स्थान पर रहा था।
कॉनार इंग्लैंड की अंडर-21 टीम के लिए 17 मैच खेल चुके हैं। इस सत्र में वह क्रिस्टल पैलेस से जुड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।