चेन्नई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार धनुष की अगली फिल्म निर्देशक आर. एस. दुरई सेंथिल कुमार के साथ होगी। इस समय धनुष निर्देशक प्रभु सोलोमन की तमिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, लेकिन धनुष ने हामी भर दी है। इस फिल्म में हास्य कलाकार सतीश भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे और फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी।”
दिलचस्प बात यह है कि सेंथिल कुमार को फिल्म जगत में पहला ब्रेक धनुष ने ही दिया था और उनकी दो फिल्मों ‘एथीर नीचाल’ और ‘काकई सत्ती’ के निर्माता रहे थे।
फिल्म के लिए बाकी कलाकारों का चयन जल्द ही किया जाएगा।
धनुष इस समय अपनी तमिल एक्शन फिल्म ‘वीआईपी 2’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर ‘वीआईपी’ का सीक्व ल है।
सुनने में आया है कि धनुष जल्द ही अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘रांझणा’ के निर्देशक आनंद एल. राय के साथ भी फिल्म करने वाले हैं।