शिमला, 15 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक ही तरीका है कि स्वयं को राष्ट्र की अखंडता और एकता को मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर से समर्पित कर दें। हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भारत की आजादी में और उसके बाद देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने में बड़ा योदगान दिया है।”
उन्होंने कहा कि, “राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों का मानदेय या ‘सम्मान राशि’ प्रति माह 7,500 से बढ़ाकर 10,000 तक कर दी है और उनकी विधवाओं तथा अविवाहित बेटियों को हर महीने दी जाने वाली राशि 3,500 से बढ़ाकर 5,000 तक कर दी है।”