मास्को, 15 अगस्त (आईएएनएस)। रूस के खबरोव्स्क इलाके में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर मि-8 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम छह लोगों मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, शुरुआती खबरों में कहा गया कि हेलीकॉप्टर ओनगाचन प्लेटफॉर्म से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 लोग जिंदा बच गए।