कोयम्बटूर, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। पहले संस्करण की अपार सफलता के बाद जेके टायर फोक्सवैगन वेंटो कप रेस का दूसरा चरण कोयंबटूर के कारी मोटर स्पीडवे ट्रैक पर आयोजित की जाएगी।
टूर्नामेंट के पहले चरण में पोलो कप-2010 विजेता शैलेश बोलीसेट्टी, करमिंदर पाल सिंह और अनिंदित रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया।
करमिंदर 100 अंकों के साथ चैम्पियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष पर हैं, वहीं अनिंदित 96 अंकों के साथ दूसरे तथा शैलेश 90 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
भारत में फोक्सवैगन मोटरस्पोर्ट के प्रमुख शीरीष विस्सा ने कहा, “मैं चैम्पिनशिप के पहले चरण से ही चालकों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा से खुश हूं। इससे दूसरे चरण में रेसिग को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी।”
वेंटो कप के दूसरा चरण का आयोजन चार से छह सितम्बर के बीच होगा। दूसरे चरण में फ्री अभ्यास सत्र के बाद एक क्वालिफाइंग सत्र और दो मुख्य रेस होंगे, जिसमें चालक खिताब के साथ-साथ चैम्पियनशिप अंक के लिए भी रेस करेंगे।