जोहान्सबर्ग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। कमुजु सेंट्रल हॉस्पिटल में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सरकार की सहायता करने के लिए 30 भारतीय चिकित्सकों का दल मालावी की राजधानी लिलोंगवे पहुंच गया है।
न्यासा टाइम्स द्वारा बुधवार को जारी एक रपट के अनुसार, मालावी में स्वास्थ्यकर्मियों की बेहद कमी चल रही है।
स्वास्थ्यकर्मियों का यह दल सात सितम्बर को मालावी पहुचा। यह हॉस्पिटल में मौजूद लगभग 300 रोगियों की दस दिनों तक सहायता करेगा।
लिलोंगवे रोटरी क्लब ने चिकित्सकों के दल के आगमन की व्यवस्था की है और इस उपक्रम में वह एक करोड़ मालावी क्वोचा खर्च करेगा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष क्रिस्टोफर कापेंडा के मुताबिक, उनके संगठन ने उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सरकार की सहायता के लिए चिकित्सकों को बुलाया है। वे कमुजु सेंट्रल हॉस्पिटल में रोगियों की समस्याएं दूर करने में मदद करेंगे।
कमुजु हॉस्पिटल के निदेशक जोनाथन नोग्मा ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से स्वार्थ से परे, सेवा की भावना के लिए मैं रोटरी क्लब के प्रति अपना अभार प्रकट करता हूं। यह रोटरी के सही उद्देश्य को प्रतिबिंबत करता है।”
शल्य चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों, स्त्री रोग विशेषज्ञों, त्वचा विशेषज्ञों, हड्डी रोग विशेषज्ञों और एनेस्थेसिया विशेषज्ञों के इस दल की अगुवाई पूर्व रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष राजेंद्र साबू और डेविड हिल्टन कर रहे हैं।