बिजनेस राउंडटेबल के सदस्यों को बुधवार को संबोधित करने के बाद एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि ये नतीजे ऊर्जा व जलवायु परिवर्तन व वे (चीन) किस प्रकार निवेशकों से निपटते हैं, से संबंधित होंगे।
साल 2013 में पदभार ग्रहण करने के बाद शी 22-25 सितंबर को अमेरिका के पहले दौरे पर जाएंगे।
ओबामा ने कहा, “मेरा मानना है कि मेरे पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों देशों के बीत सैन्य संवाद बेहतर हुआ है।”
उन्होंने कहा कि चीन को एक आर्थिक प्रतिद्वंद्वी रहना चाहिए और रहेगा। प्रशांत क्षेत्र में एक शक्ति के रूप में अमेरिका के बारे में दोनों देशों को एक समझ पर पहुंचने की जरूरत है।
ओबामा ने कहा, “अमेरिका का उद्देश्य सबके लिए लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय नियमों व मानदंडों के निर्माण के लिए चीन की मदद एक साझेदार के तौर पर लेना है।”
उन्होंने कहा, “साइबर सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा होगा, जिस पर मैं राष्ट्रपति शी के साथ चर्चा करूंगा। अमेरिका का उद्देश्य एक मूलभूत अंतर्राष्ट्रीय ढांचे का निर्माण करना है, जिससे इंटरनेट हथियार न बन सके।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका चीन पर हैकिंग का आरोप लगाता रहा है, जबकि चीन ने उसके दावों को खारिज किया है।