चीन के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस समझौते पर चीन के सहायक वाणिज्य मंत्री झांग शियांगचेन और संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक और चीन में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के रेजिडेंट प्रतिनिधि एलेन नोउदेहो ने हस्ताक्षर किए।
यह दान या अनुदान संयुक्त राष्ट्र के इबोला इमरजेंसी रिस्पांस को सहयोग करने के लिए संयुक्त राष्ट्र रिस्पांस मल्टी-पार्टनर ट्रस्ट फंड में जाएगा।
चीन ने पिछले साल दिसंबर में इस कोष में 60 लाख डॉलर की धनराशि अनुदान में दी थी।