मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियाई व्यायाम एवं खेल विज्ञान परिषद (एसीईएसएस) के अध्यक्ष के रूप में गुरुवार को जी.एल. खन्ना को नियुक्त किया गया।
एसीईएसएस के अध्यक्ष पद पर खन्ना की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।
इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, इसकी घोषणा मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एमआरआईयू) परिसर में आयोजित सातवें एसीईएसस कार्यकारी बोर्ड की बैठक में की गई।
खन्ना फिलहाल एमआरआईयू में व्यवहार विज्ञान संकाय के डीन हैं। वह पहले भारतीय हैं, जो एसीईएसएस का नेतृत्व करेंगे।
एसीईएसएस का लक्ष्य एशियाई व्यायाम एवं खेल विज्ञान के पेशेवरों और शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संस्थान के छात्रों के बीच संचार, संवाद व सहयोग को बढ़ावा देना तथा एशियाई क्षेत्र में इससे संबंधित संभावानाओं की तलाश के लिए प्रोत्साहन देना है।