दमिश्क, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीरिया के लतकिया प्रांत में रूसी लड़ाकू विमानों द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले में कम से कम 45 व्यक्ति मारे गए और 100 अन्य घायल हुए हैं। सीरियन ऑब्र्जबेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एसओएचआर के निर्देशक अब्दुल रहमान ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि रूसी वायुसेना ने सोमवार रात जबाल अल अकरद क्षेत्र में कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।
रहमान ने कहा कि पीड़ितों में नागरिक भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि आठ अक्टूबर से प्रांत के उत्तरी भाग में सीरियाई सेना रूसी विमानों की मदद से हमले कर रही है। यहां कई इस्लामवादी विद्रोही गुट मौजूद हैं।
गौरतलब है कि रूस ने 30 सितंबर को सीरिया में अपने पहले सैन्य हस्तक्षेप के तहत बमबारी शुरू की थी।