Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पूर्वी यूक्रेन में हथियारों की वापसी शुरू

पूर्वी यूक्रेन में हथियारों की वापसी शुरू

कीव, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूक्रेनी सेना और रूस समर्थक मिलीशिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से दोनेत्स्क के पूर्वी क्षेत्र से हथियारों वापस हटाने की शुरुआत की घोषणा की।

कीव, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूक्रेनी सेना और रूस समर्थक मिलीशिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से दोनेत्स्क के पूर्वी क्षेत्र से हथियारों वापस हटाने की शुरुआत की घोषणा की।

यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता लियोनिद मतीयूजीन ने कहा, “वापसी शुरू हो गई है। वर्तमान में यह दोनेत्स्क के क्षेत्र में किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि समझौते में तय हुआ है कि संघर्ष में शामिल पक्ष अपने टैंक और हल्की तोपें क्षेत्र के मोर्चे से कम से कम 15 किलोमीटर दूर रखें।

हथियारों की इस वापसी की निगरानी यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) के एक पर्यवेक्षक मिशन द्वारा की जा रही है।

लुहांस्क क्षेत्र के पड़ोस में हथियारों की वापसी पिछले सप्ताह हुई थी।

पूर्वी यूक्रेन में हथियारों की वापसी शुरू Reviewed by on . कीव, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूक्रेनी सेना और रूस समर्थक मिलीशिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से दोनेत्स्क के पूर्वी क्षेत्र से हथियारों वापस हटाने की शुरुआत की घोष कीव, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूक्रेनी सेना और रूस समर्थक मिलीशिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से दोनेत्स्क के पूर्वी क्षेत्र से हथियारों वापस हटाने की शुरुआत की घोष Rating:
scroll to top