जेनेवा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने रूस के एक विमान पर कथित तौर पर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
बान ने मिस्र के सिनाई में शनिवार को हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया।
बान ने यहां पत्रकारों के एक समूह से शनिवार को कहा कि उन्हें रपट प्राप्त हुई है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने रूसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि यात्री विमान को निशाना बनाना पूरी तरह एक अपराध है और इसकी यथासंभव जल्द से जल्द पूर्ण जांच की जानी चाहिए।
बान ने कहा, “मैं इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों, प्रियजनों और उनसे संबंधित देशों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।”
इस्लमिक स्टेट ने शनिवार को हुई विमान दुर्घटना की जिम्मेदारी ली है। मिस्र के सिनाई में इस रूसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
आईएस के प्रति अपनी वफादारी घोषित कर चुके सिनाई स्थित ‘सिनाई स्टेट’ ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा है कि आतंकवादियों ने रूसी विमान को निशाना बनाया है और उसमें सवार सभी यात्री मारे गए हैं। बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई सीरिया में रूसी सैन्य हस्तक्षेप का बदला लेने के लिए की गई है।