लंदन, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पॉप स्टार से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेखम ने अपनी जिंदगी को करतब जैसा करार दिया है।
लंदन, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पॉप स्टार से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेखम ने अपनी जिंदगी को करतब जैसा करार दिया है।
वेबसाइड ‘टेलीग्राफ डॉट यूके’ के मुताबिक, विक्टोरिया बेखम व्यस्त जीवन होने के बावजूद खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि वह अपने परिवार को समय दे पाती हैं। विक्टोरिया के अपने पति डेविड बेखम से तीन बेटे ब्रूकलिन (16), रोमियो (13), क्रूज (10) और 4 चार साल की बेटी हार्पर है।
उन्होंने कहा, “मैं काम के लिए ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रहती। डेविड और मैं हम दोनों काम करते हैं इसलिए हम दोनों एक साथ दूर नहीं जा सकते, इसलिए हम दोनों में से एक हमेशा बच्चों के पास रहता है। मेरी जिंदगी एक तरीके से करतब जैसी है।”