जकार्ता, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वी इंडोनेशिया में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाला भूकंप आया, लेकिन मौसम विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप मालुकू प्रांत में मालुकु तेंगारा बारात के उत्तर पश्चिम में 129 किलोमीटर दूर समुद्री सतह से 78 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.1 तीव्रता मापी है।