नई दिल्ली: सेवाओं से दूरसंचार कंपनियों की आमदनी दिसंबर तिमाही में 2.67 फीसदी घटी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक, मोबाइल फोन इस्तेमाल पर उपभोक्ताओं का खर्च इस दौरान तीन प्रतिशत बढ़ा है, इसके बावजूद आमदनी में कमी आई है।
ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही आधार पर दूरसंचार ऑपरेटरों को दूरसंचार सेवाओं से प्राप्त होने वाला समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) 2.67 प्रतिशत घटकर 34,527.50 करोड़ रुपये रह गया। वहीं सकल राजस्व 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 52,858.39 करोड़ रुपये रह गया।
जहां तक उपभोक्ताओं के खर्च का सवाल है जीएसएम सेवाओं के लिए प्रति ग्राहक मासिक औसत राजस्व (एआरपीयू) 3.03 फीसदी बढ़कर 98 रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछली तिमाही में यह 95 रुपये था।
प्रदर्शन का संकेत देने वाली यह रिपोर्ट ट्राई ने सोमवार को जारी की। इसमें कहा गया है कि सालाना आधार पर जीएसएम ग्राहकों का खर्च 2.25 फीसदी बढ़ा है।
जहां तक सीडीएमए मोबाइल ग्राहकों का सवाल है सालाना आधार पर एआरपीयू 8.84 फीसदी बढ़ा, जबकि दिसंबर तिमाही में यह 2.8 फीसदी बढ़कर 80 रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछली तिमाही में यह 78 रुपये था।