Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 राष्ट्रीय जम्बूरी में बच्चों का स्वागत होगा चॉकलेट से | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » धर्मंपथ » राष्ट्रीय जम्बूरी में बच्चों का स्वागत होगा चॉकलेट से

राष्ट्रीय जम्बूरी में बच्चों का स्वागत होगा चॉकलेट से

रायपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए तैयारियां जारी हैं। कई संगठनों ने राष्ट्रीय जम्बूरी में शामिल होने वाले बच्चों का स्वागत चाकलेट और टॉफी देकर करने का निर्णय लिया है। हर जोन में डेढ़ हजार बच्चे भोजन भी करेंगे। जम्बूरी 5 से 8 जनवरी तक चलेगा।

रायपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए तैयारियां जारी हैं। कई संगठनों ने राष्ट्रीय जम्बूरी में शामिल होने वाले बच्चों का स्वागत चाकलेट और टॉफी देकर करने का निर्णय लिया है। हर जोन में डेढ़ हजार बच्चे भोजन भी करेंगे। जम्बूरी 5 से 8 जनवरी तक चलेगा।

राष्ट्रीय जम्बूरी में पूरे देश से आने वाले स्काउट्स-गाइड्स बस्तर में लघु भारत की तस्वीर पेश करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्काउट्स-गाइड्स हाथों में झाडू लेकर 7 जनवरी को जगदलपुर शहर के सभी वार्डो और मोहल्लों की साफ-सफाई भी करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के करीब 9 हजार सहित पूरे देश के लगभग 12 हजार स्काउट्स एंड गाइड्स आ रहे हैं।

जगदलपुर के प्रभारी कलेक्टर हीरालाल नायक द्वारा जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में सोमवार को ली गई बैठक में रेडक्रॉस की पहल पर शहर के नागरिक विभिन्न संगठनों और समाज के माध्यम से एकत्रित हुए और उन्होंने बच्चों को भोज कराने की पेशकश की।

प्रभारी कलेक्टर ने उनका स्वागत किया और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर यह निश्चित किया गया कि ईसाई समाज द्वारा मेथोडिस्ट एपिस्पोकल चर्च मैदान मेंए सिक्ख समाज द्वारा बीआरसी भवन कुम्हारपारा में, 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज एवं उत्कल समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर में, बस्तर परिवहन संघ द्वारा हाइस्कूल केवरामुंडा में, सर्व आदिवासी समाज द्वारा गोंडवाना भवन वर्गीस कॉलोनी में, सतनामी समाज द्वारा महात्मा गांधी स्कूल में, अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा जामा मस्जिद में और साहू समाज द्वारा बस्तर क्लब में बच्चों को भोज दिया जाएगा।

इसमें से लगभग हर एक जोन में डेढ़ हजार बच्चे भोजन करेंगे और एक जोन में 6.6 वार्ड शामिल किए जाएंगे। इस अवसर पर अनेक संगठनों ने बच्चों का स्वागत चाकलेट और टॉफी के साथ करने का निश्चय किया है।

बसने लगा स्काउट ग्राम :

राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए बस्तर के डिमरापाल में मेडिकल कॉलेज के समीप स्काउट ग्राम बसने लगा है और इसमें बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य स्थानों से भी स्काउट्स एंड गाइड्स का आना प्रारंभ हो गया है।

प्रदेश के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन 5 से 8 जनवरी तक चलने वाले इस राष्ट्रीय जम्बूरी का शुभारंभ करेंगे।

छग में राष्ट्रीय जम्बूरी दूसरी बार :

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ के लिए यह दूसरा अवसर है, जब उसे राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन करने का सौभाग्य मिला है। बस्तर में यह आयोजन पहली बार हो रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के करीब 9 हजार सहित पूरे देश के लगभग 12 हजार स्काउट्स एंड गाइड्स आ रहे हैं। इसमें स्काउट्स एंड गाइड्स के रुकने के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित किए गए हैं तथा उनके ठहरने के लिए टेंटों की व्यवस्था की गई है।

जंबूरी स्थल में 24 घंटे चलने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू हो गया है, जिसमें चिकित्सक सहित चिकित्साकर्मी और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यहां मार्केट और प्रदर्शनी स्थल भी बनाए जा रहे हैं।

जम्बूरी स्थल में व्यापक सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच के साथ-साथ कान्फ्रें स स्थल भी बनाया गया है। इसके अलावा एडवेंचर जोन भी बनाया जा रहा है।

स्काउट-गाइड का कुंभ है जम्बूरी : कश्यप

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रथम राज्यस्तरीय भारत स्काउट-गाइड जम्बूरी-2016 का आयोजन बस्तर के ग्राम डिमरापाल में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक किया जा रहा है। देश में यह पहली बार है जब किसी प्रदेश में राज्य स्तरीय जम्बूरी कैम्प का आयोजन हो रहा है।

जम्बूरी का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है। राज्य स्तरीय कैम्प जम्बूरी में प्रदेशभर के 12 हजार बच्चे भाग ले रहे हैं। इसके अलावा देश के 14 अन्य राज्यों से बच्च्चों के आने की स्वीकृति मिली है। इस दौरान बस्तर के ग्राम डिमरापाल में लघु भारत की छटा बिखरेगी।

कश्यप ने कहा कि प्रकृति की संरक्षण करना स्काउट-गाइड का मुख्य उद्देश्य है। राज्य के प्रथम राज्यस्तरीय स्काउट-गाइड जम्बूरी-2016 का आयोजन निश्चित रूप से स्काउट-गाइड के लिए मील का पत्थर साबित होगा, सुदूर वनांचल क्षेत्र बस्तर में आयोजित होने से स्काउट गाइड सहित सम्मिलित लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का आदान-प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा।

राष्ट्रीय जम्बूरी में बच्चों का स्वागत होगा चॉकलेट से Reviewed by on . रायपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए तैयारियां जारी हैं। कई संगठनों ने राष्ट्रीय जम्बूरी में रायपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए तैयारियां जारी हैं। कई संगठनों ने राष्ट्रीय जम्बूरी में Rating:
scroll to top