इस्लामाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इस्लामाबाद का नवनिर्मित अतंर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा 2016 के अंत तक पूर्ण रूप से काम करने लगेगा।
रेडियो पाकिस्तान की रपट के मुताबिक, उड्डयन मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सलाहकार शुजात अजीम ने कहा कि इस हवाईअड्डे पर 15 एयरो ब्रिज होंगे। पहले नौ एयरो ब्रिज की योजना बनाई गई थी।