लॉस एंजेलिस, 1 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विन डीजल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर आगामी फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जैंडर कैज’ के सेट से एक फोटो साझा की है।
इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रपट के अनुसार, इस फोटो में विन को बिकनी पहने हुई एक लड़की के साथ मोटरबाइक पर बैठे देखा जा रहा है।
विन ने फोटो साझा करते हुए लिखा, “साउंड स्टेज पर पहला दिन..जैंडर।”
एक अन्य फोटो में विन को फिल्म के अन्य सदस्यों के साथ सेट पर मजे करते हुए देखा जा रहा है।
इस फिल्म के लिए दीपिका खुद को तैयार कर रही हैं। वह भी जिम में अभ्यास करते हुए फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं।
‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जैंडर कैज’ 2017 में रिलीज होगी।