सांख्यिकी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में कुल 4,44,900 पर्यटक न्यूजीलैंड आए जो कि मासिक आधार पर सर्वाधिक है। इनमें चीन से आए पर्यटकों की संख्या में सबसे तेज 43 फीसदी की वृद्धि देखी गई और कुल 11,000 चीनी पर्यटकों ने दिसंबर में न्यूजीलैंड का दौरा किया।
जनसंख्या सांख्यिकी प्रबंधक जो-एने स्किनर ने एक बयान में कहा कि पर्यटकों की संख्या का पिछला रिकार्ड दिसंबर 2014 में बना था, जब कुल 4,02,500 पर्यटक आए थे। हालांकि 2015 में आनेवाले पर्यटकों ने इस रिकार्ड को बड़ी आसानी से तोड़ दिया। इसका कारण छुट्टियां बितानेवालों में 17 फीसदी का इजाफा होना है। जबकि पूरे साल में रिकार्ड 31.3 लाख पर्यटक आए, जोकि साल 2014 से 10 फीसदी अधिक है।
पिछले साल आस्ट्रेलिया से 13.3 लाख, चीन से 3,55,900 और अमेरिका से 2,43,100 पर्यटक न्यूजीलैंड आए।
सरकारी न्यूजीलैंड पर्यटन एजेंसी के मुख्य कार्यकारी केविन बाउलर ने एक बयान जारी कर कहा कि पर्यटन के लिहाज से दिसंबर साल का एक महत्वपूर्ण महीना रहा है। पर्यटकों की संख्या में वृद्धि से न सिर्फ पर्यटन क्षेत्र को फायदा होता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इसका लाभ मिलता है।
न्यूजीलैंड जानेवाले चीनी पर्यटकों की तादात में अभी और भी इजाफा होने की संभावना है। बाउलर ने कहा कि जल्द ही चीनी नववर्ष की शुरुआत होनेवाली है। इस दौरान जनवरी से लेकर फरवरी तक चीनी पर्यटक आते रहेंगे और हम इनमें और भी वृद्धि की संभावना देखते हैं।