बेगूसराय, 5 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात अष्टधातु की तीन मूर्तियां चुरा ली और फरार हो गए। इसी मंदिर के पास से गांव के ही युवक का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने ही उक्त युवक की हत्या की है।
पुलिस के अनुसार, वीर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से अज्ञात चोरों ने भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली। चोरी गई मूर्तियों का वजन छह और सात किलोग्राम बताया जा रहा है।
तेघड़ा के पुलिस उपाधीक्षक हरिशंकर ने शुक्रवार को बताया कि सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा, तब तीनों मूर्तियां गायब थीं। उन्होंने बताया कि ठाकुरबाड़ी मंदिर के कुछ ही दूरी पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान गांव के ही विकलांग युवक शंभू पासवान के रूप में की गई है।
पुलिस आशंका जता रही है कि युवक शंभू चोरों को देख लिया था और चोरों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।