हवाना, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के वित्त विभाग ने एक फ्रांसीसी कंपनी पर क्यूबा के साथ अमेरिकी उपकरणों का कारोबार करने पर व्यापार प्रतिबंधों के उल्लंघन के जुर्म में जुर्माना लगाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्यूबा के एक दैनिक समाचार पत्र के हवाले से दी रिपोर्ट में कहा है कि सीजीजी सर्विसेज नाम की कंपनी, जो जियोफिजिकल सर्विसेज उपलब्ध कराती है, पर 6,14,250 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इस कंपनी ने अमेरिका में बने स्पेयर पार्ट्स और उपकरणों का क्यूबा के जलक्षेत्र में तेल और गैस खोजने वाले जहाजों पर इस्तेमाल किया था।
अमेरिका ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब वह क्यूबा के साथ अपने संबंध सामान्य बनाने की कोशिश में जुटा है। दिसंबर 2014 में वाशिंगटन और हवाना के बीच राजनयिक सहमति बनी थी कि वे आपस में संबंध सुधारेंगे। इससे पहले अमेरिका ने पहली बार किसी अमेरिकी कंपनी को क्यूबा में खेती में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर संयंत्र स्थापित करने की अनुमति दी थी।
दिसंबर 2014 से अब तक अमेरिकी सरकार ने व्यापार प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सात कंपनियों पर 2.8 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है, जिनमें से चार अमेरिकी कंपनियां हैं।