राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण समारोह में संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने एक कलंगी (टोपी) पहनाई। यह कलंगी बैगा जनजाति के लोग नर्तन के दौरान पहनते हैं। टोपी में मोर पंख लगे रहते हैं। बैगा जनजाति की मान्यता है कि मोर आकाश का प्रतीक है।
बैगा जब टोपी पहनकर नर्तन करते हैं तो ऐसा मानते हैं कि उनके साथ पूरी सृष्टि नर्तन कर रही है। उनका मानना है कि जब वे धरती पर नर्तन करते हैं तो धरती उनके साथ नृत्य करती है और उनकी कलंगी में लगे आकाश के प्रतीक मोर पंख भी नर्तन करते हैं। इस तरह से पूरी सृष्टि उनके साथ नर्तन करती है।