बीजेपी चुनाव समिति का अध्यक्ष चुने जाने के बाद अहमदाबाद पहुंचे नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। कल शाम जैसे ही मोदी सरदार बल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर पहुंचे उनकी अगुवानी के लिए हजारों कार्यकर्ता कतार में खड़े थे।
मोदी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ता बेहद खुश नजर आ रहे थे। समर्थकों के उत्साह के बीच विजयी मुद्रा में नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
नरेंद्र मोदी ने कहा लोगों के स्नेह, समर्थन और भरोसे की वजह से न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में गुजरात की अपनी एक अलग पहचान बनी है।
मोदी ने कहा एक के बाद एक चुनाव में मिली जीत की वजह से राष्ट्रीय नेतृत्व ने सोचा कि इसका फायदा देश को भी मिलना चाहिए। मोदी ने कहा कि गुजरात में विकास की रफ्तार को कभी भी धीमा नहीं होने दिए जाएगा।
जयललिता ने दी बधाई
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने मोदी को बधाई देते हुए उन्हें अपना एक अच्छा दोस्त बताया। बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है।
जयललिता ने कहा एक कुशल प्रशासक के तौर पर वे मोदी का बहुत सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं हमेशा मोदी के साथ हैं फिर चाहे गुजरात में उनकी चुनावी जीत हो या फिर पार्टी में उनका प्रमोशन।
नरेंद्र मोदी उन गिने चुने नेताओं में शामिल हैं जो 2011 में जयललिता के शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल हुए थे। मोदी ने भी जब तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली तो जयललिता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं।