Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बीजेपी ने अपने बुजुर्गों से विश्वासघात किया, हम पर तोहमत न लगाएं : नीतीश | dharmpath.com

Tuesday , 20 May 2025

Home » धर्मंपथ » बीजेपी ने अपने बुजुर्गों से विश्वासघात किया, हम पर तोहमत न लगाएं : नीतीश

बीजेपी ने अपने बुजुर्गों से विश्वासघात किया, हम पर तोहमत न लगाएं : नीतीश

nitish-kumarपटना: बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के अगले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होकर बीजेपी के साथ रिश्ते तोड़ने के बारे में अपनी बातें रखीं।

नीतीश ने कहा कि बीजेपी में अटल, आडवाणी का दौर खत्म हो चुका है और ‘बाहरी तत्व’ बिहार बीजेपी पर हावी होने लगे, जिसके चलते गठबंधन कायम रखना मुश्किल हो गया था। उन्होंने बीजेपी द्वारा उन पर विश्वासघात करने का आरोप लगाए जाने पर कहा कि यह बीजेपी की नाकामी है, जिसके चलते गठबंधन के साथी उसे छोड़कर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में बीजेपी अपने बुजुर्गों का सम्मान करना भी भूल गई है। नीतीश ने सुशील मोदी के विश्वासघात के आरोप को जवाब देते हुए कहा कि अपने बुजुर्गों के साथ विश्वासघात करने वाले, हमसे विश्वासघात की बात न करें।

नीतीश ने कहा कि एनडीए से अलग होने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया, इस पर लंबा विचार-विमर्श किया गया और उचित समय पर यह फैसला लिया गया है। मैंने बीजेपी नेताओं को गठबंधन तोड़ने का रोडमैप तय करने के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए।

नीतीश ने कहा, इस विषय पर और इंतजार करना अपने आप को धोखा देना होता, क्योंकि बीजेपी का कोई भी केंद्रीय नेता इस बारे में आश्वासन देने की स्थिति में नहीं था और वे केवल टूट के निर्णय को टालने को कह रहे थे। उन्होंने कहा, एनडीए से हमारा अलग होना बीजेपी की विफलता है। आपने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि अपने पुराने सहयोगी ने आपको छोड़ दिया। गठबंधन मजबूरी में नहीं चलता है।

जेडीयू नेता ने कहा, अगर आप अपने सहयोगी के समक्ष कोई रास्ता नहीं छोड़ते… अगर कोई पार्टी सरकार (केंद्र में) बनाना चाहती है, तब उसी पार्टी की जिम्मेदारी है कि अगर उसके पास संख्याबल नहीं हो, तब वह अन्य दलों का समर्थन जुटाए। लेकिन यहां एक पुराने सहयोगी को अलग होने को मजबूर किया गया।

नीतीश ने कहा कि जब तक कोई ‘बाहरी’ हस्तक्षेप नहीं था, तब तक जेडीयू-बीजेपी गठबंधन ठीक ढंग से चलता रहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में नए दौर की शुरुआत के बाद राज्य सरकार में शामिल पार्टी (बीजेपी) के नेता अपनी ही सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करने में कठिनाई महसूस कर रहे थे। नीतीश ने बीजेपी के 11 मंत्रियों को बर्खास्त करने के निर्णय को भी उचित ठहराया और कहा कि वे उनसे सम्मानजनक ढंग से उनके सरकार से बाहर होने की रूपरेखा के बारे में बात करना चाहते थे, लेकिन जब वे कैबिनेट की बैठक में नहीं आए, तब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

बीजेपी ने अपने बुजुर्गों से विश्वासघात किया, हम पर तोहमत न लगाएं : नीतीश Reviewed by on . पटना: बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के अगले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होकर बीजेपी के साथ रिश्ते तोड़ने के बारे में अपनी बातें रखीं पटना: बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के अगले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होकर बीजेपी के साथ रिश्ते तोड़ने के बारे में अपनी बातें रखीं Rating:
scroll to top