भोपाल/महू, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इंदौर के महू में संविधान निमार्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, और इस मौके पर वह देशव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ की शुरुआत करेंगे। राज्य सरकार ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, “महू के अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में भव्य समारोह होने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।”
चौहान ने बताया कि “प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को प्रदेश के प्रत्येक गांव का निवासी सुन सके, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में इसकी व्यवस्था की गई है। अभियान को राज्य में जनता का अभियान बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी एक ध्वज सौंपेंगे जो राज्य की हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “यह अभियान गांव की समस्याओं के समाधान में बड़ा मददगार बनेगा। अभियान के दौरान सामाजिक समरसता के कार्यक्रम के अलावा ग्राम, किसान सभाएं होंगी और अधिकारी भी इस दौरान गांव तक जाएंगे, जो ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करेंगे। देश में यह अभियान 14 से 24 अप्रैल तक चलेगा, मगर प्रदेश में यह अभियान 14 अप्रैल से 31 मई तक जारी रहेगा।”
इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने एक गीत तैयार कराया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में इस गीत को जारी किया। गीत को लिखा है वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने और स्वर दिया है कुमार शानू ने।
चौहान ने गीत जारी करते वक्त इस गीत की लाइनों -“संविधान के दीप पुरुष की जन्म भूमि से घोष है, ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के निश्चय का संदेश है’- को भी गुनगुनाया।
इस बीच चौहान बुधवार शाम महू पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो महू आकर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले हैं।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार अपरान्ह 11 बजकर 45 मिनट पर मुम्बई हवाईअडडे से वायुसेना के विशेष विमान से इंदौर प्रस्थान करेंगे। उनका विमान 12 बजकर 55 मिनट पर इंदौर हवाईअड्डे पर उतरेगा, जहां से वह हेलीकाप्टर से महू रवाना होंगे। मोदी अपराह्न् डेढ़ बजे से ढाई बजे तक अंबेडकर स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, और उसके बाद अपराह्न् तीन बजकर पांच मिनट पर वह वहां वापस इंदौर हवाईअड्डे पहुंचेंगे। और दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।
ज्ञात हो कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में स्थापित स्मारक में वर्ष 2007 से सामाजिक कुंभ की शुरुआत हुई थी। इस स्मारक का 14 अप्रैल, 2008 को लोकार्पण किया गया था। यह स्मारक मकराना के सफेद संगमरमर और मेंगलुरु के ग्रेनाइट से निर्मित है और इस स्मारक को देखने से बौद्ध धर्म के विश्व प्रसिद्ध सांची स्मारक की झलक मिलती है।