पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जगमिनी माइक्रो निट्वियर प्रा.लि. और क्लासिक होजरी प्रा.लि. मोजे और बनियाइन बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के कर्मचारियों के अनुसार, सुबह काम करते समय शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और जब तक दमकल विभाग को सूचना देते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की भयानकता देखते हुए दमकल की और गाड़ियां मंगाई गईं। आग से जहां फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।
अग्निशमन अधिकारी वी.के.सिंह का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी, यह स्पष्ट हो गया है। लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।